वहां से आग निकलती है या वो भूतिया है? पीसीबी की मांग पर भड़के शाहिद अफरीदी

Updated: Sun, Jun 18 2023 15:41 IST
'वहां से आग निकलती है या भूतिया है?', पीसीबी की मांग पर भड़के शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi (Image Source: Google))

वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) भारत में अक्टूबर-नवंबर के महीने में आयोजित किया जाएगा। इस बड़े टूर्नामेंट के शुरू होने में 5 महीने से भी कम का समय बचा है, लेकिन अब तक वर्ल्ड कप के शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है। खबरों के अनुसार माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड शेड्यूल से खुश नहीं है जिस वजह से शेड्यूल की आधिकारिक तौर पर घोषणा करने में देरी हो रही है। पीसीबी चाहता है कि पाकिस्तान के तीन मुकाबलों के लिए वेन्यू को बदला जाए। पीसीबी ने भारत और पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले पर भी नाराजगी जताई है जिस कारण पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भड़क गए हैं।

अफरीदी का मानना है कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही मुकाबला खेलना चाहिए। इतना ही नहीं, अफरीदी कहते हैं कि पाकिस्तान को भारत को अहमदाबाद में हराकर खूद को साबित करना होगा। अफरीदी ने कहा, 'वह (पीसीबी) अहमदाबाद में खेलने से क्यों मना कर रहे हैं? क्या वहां की पिच से आग निकलती है या वो भूतिया है?'

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, 'आप लोग (पाकिस्तान टीम) वहां जाओ, खेलो और जीतो। अगर चुनौतियां है तो इनसे पार पाने का एकमात्र तरीका एक जबरदस्त जीत है। आखिर में जो बात मायने रखती है वो टीम की जीत है। इसे पॉजिटिव तौर पर लेना चाहिए। अगर भारतीय टीम वहां कंफर्टेबल हैं तो आपको जाना चाहिए, खचाखच भरे स्टेडियम में भारतीय फैंस के सामने पाकिस्तान को जीत हासिल करनी चाहिए और उन्हें दिखाना चाहिए कि आपने क्या हासिल किया है।’

Also Read: Live Scorecard

बता दें कि पीसीबी यह नहीं चाहता कि भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला अहमदाबाद में हो, ऐसा इसलिए क्योंकि इस ग्राउंड पर लगभग 1 लाख की संख्या में फैंस घरेलू टीम को सपोर्ट करने के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। ऐसे में पाकिस्तान की टीम मुकाबले के दौरान काफी प्रेशर में आ सकती है। इतना ही नहीं, पीसीबी द्वारा पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, और पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले के वेन्यू पर भी नाराजगी रखी है। पीसीबी चाहता है कि अफगानिस्तान के खिलाफ वह बैंगलोर के मैदान पर मुकाबला खेला, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में करवाया जाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें