बूम-बूम शाहिद अफरीदी ने बनाया तूफानी टी20 शतक, मारे छक्के ही छक्के
23 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बूम-बूम के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में अपनी टीम हेम्पशायर के लिए खेलते हुए डर्बीशायर के खिलाफ 42 गेंदों में तूफानी शतक जड़ा। अपनी इस तूफानी पारी में अफरीदी ने 7 छक्के औऱ 10 चौके जड़े। 256 टी20 मैचों में ये अफरीदी का पहला शतक है।
विकेटकीपर बल्लेबाज केल्विन डिकिंसन के साथ अफरीदी पारी की शुरुआत करने आए औऱ पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। डिकिंसन के आउट होने के बाद उन्होंने कप्तान जेम्स विंस के साथ मिलकर बेहतरीन 97 रन की साझेदारी की। जेम्स विंस ने 36 गेंदों में 55 रन बनाए। PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप
65 रन के निजी स्कोर पर अफरीदी को जीवनदान भी मिला, उनका कैच इस दौरान इमरान ताहिर ने छोड़ दिया। जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने शानदार पारी खेली।
अफरीदी की इस पारी की बदौलत हेम्पशायर ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 249 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह डर्बीशायर के मैदान पर बना सबसे बड़ा स्कोर है।
डर्बीशायर के 4 गेंदबाजों ने अपने चार ओवरों में 40 से ज्यादा रन लुटाए।
इसके जवाब में डर्बीशायर की पूरी टीम 19.5 ओवर में 148 रन पर ही ढेर हो गई और हेम्पशायर ने 101 रन के विशाल अंतर से मुकाबला जीत लिया।
अफरीदी का शतक टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान खिलाड़ी द्वारा लगाए गया दूसरा सबसे तेज शतक है। पाकिस्तान के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अहमद शहजाद के नाम है। उन्होंने 40 गेंदों में शतक जड़ा था।PHOTOS: ललित मोदी की बेटी आलिया मोदी है बेहद बिंदास, फोटो देखकर दंग रह जाएगें आप
A maiden #T20 1️⃣0️⃣0️⃣ for @SAfridiOfficial, off just 42 balls!
Epic. Incredible. Brutal. Sublime. Sizzling. Brilliant. BOOM BOOM!