VIDEO: शाहिद अफरीदी ने पीएम मोदी को कहा ज़ालिम? पत्रकार पर भी भड़के

Updated: Mon, Mar 20 2023 21:48 IST
Cricket Image for VIDEO: शाहिद अफरीदी ने पीएम मोदी को कहा ज़ालिम? पत्रकार पर भी भड़के (Image Source: Google)

LLC 2023: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में एशिया लायंस की कप्तानी कर रहे शाहिद अफरीदी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं।अफरीदी को अक्सर भारत के खिलाफ ज़हर उगलते हुए देखा गया है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। अफरीदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जहां उन्होंने बिना नाम लिए पीएम मोदी को ज़ालिम कह दिया।

शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली एशिया लायंस (Asia Lions) ने एलिमिनेटर मुकाबले में इंडिया महाराजा (India Maharajas) को 85 रन से हराकर लेजेंड्स लीग के फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है और फाइनल से पहले ही उन्होंने ये विवादित बयान दिया है जिसके चलते सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच रहा है।

लेजेंड्स लीग 2023 के फाइनल से पहले अफरीदी ने एक इंटरव्यू दिया जिसमें पत्रकार ने उनसे कश्मीर के हालात और प्रधानमंत्री पर उनके बयान के बारे में पूछा। जिसके जवाब में अफरीदी ने एक बार फिर से ज़हर उगलते हुए कहा, 'मेरी एक सेम चीज़ है, अगर दुनिया में कहीं जालिम आदमी होगा और कहीं मज़लूम, जिसके ऊपर जुल्म होगा चाहे किसी भी धर्म का हो, मैं उसके बारे में बात करूंगा। इसमें कोई शक नहीं है मैंने कश्मीर के हवाले से, लोगों के हवाले से बात की है। अगर कोई नॉन मुस्लिम भी होगा ना चाहे वो पाकिस्तान का हो या इंडिया का हो। या दुनिया के किसी भी कोने से हो, जालिम, जालिम ही होता है, मज़लूम, मज़लूम ही होता है। ये सिर्फ मेरी जिम्मेदारी नहीं है आप लोगों की भी जिम्मेदारी है।'

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

इसके बाद अफरीदी पत्रकार पर भी भड़क गए और बोले, 'इस वक्त आप इस टॉपिक को कहीं और लेकर जा रहे हैं। मैं यहां पर क्रिकेट खेलने के लिए आया हूं, अगर मैं यहां पर कोई ऐसा बयान दे दूं तो मैं नहीं चाहता कोई विवाद हो। इंडिया के प्लेयर्स आए हुए हैं। मिलना जुलना हो रहा है। सुरेश रैना से मैं मिला हूं, उसने मुझे अपना बैट दिया है। मैं चाहता हूं प्यार को बढ़ाओ, नफरत को मत बढ़ाओ।' इस दौरान जब ये पत्रकार अफरीदी के बीच में बोलने लगता है तो अफरीदी भड़क भी जाते हैं और उसे गुस्से में चुप भी करा देते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अफरीदी के जालिम वाले बयान ने सोशल मीडिया पर फैंस का पारा बढ़ा दिया है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें