मिसबाह की जगह अफरीदी हों विश्व कप में पाकिस्तान के कप्तान- शोएब मलिक

Updated: Sun, Feb 08 2015 05:58 IST

करांची/नई दिल्ली, 29 अगस्त (हि.स.) । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने अगले साल विश्व कप में मिसबाह उल हक की जगह शाहिद अफरीदी को पाकिस्तान का कप्तान बनाये जाने का समर्थन किया है। मलिक ने कहा कि यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एकदिवसीय टीम का कप्तान बदलना चाहता है तो उसे तुरंत यह कदम उठाना चाहिये।

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि बोर्ड क्या सोच रहा है लेकिन यदि वे कप्तानी में बदलाव चाहते हैं तो अभी करना चाहिये क्योकि विश्व कप में ज्यादा समय नहीं बचा है। कैरेबियाई क्रिकेट लीग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले मलिक ने कहा कि यदि कप्तानी में बदलाव होता है तो मिसबाह की जगह लेने के लिये सबसे योग्य दावेदार अफरीदी होंगे। उन्होंने कहा कि अफरीदी सीनियर खिलाड़ी हैं और आक्रामक भी हैं। यदि बोर्ड मिसबाह को हटाने का फैसला लेता है तो अफरीदी को कप्तान बनाया जाना चाहिये। वह मजबूत इच्छाशक्ति वाले हैं और मोर्चे से अगुवाई कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें