हारिस रऊफ पर भड़के शाहिद अफरीदी, बोले- 'BBL की जगह टेस्ट टीम में होना चाहिए था'

Updated: Sat, Dec 30 2023 14:30 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ इस समय बिग बैश लीग में खेल रहे हैं जबकि दूसरी तरफ पाकिस्तानी टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। हारिस के बीबीएल में खेलने के फैसले से ज्यादातर पाकिस्तानी फैंस नाखुश हैं और अब पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने भी हारिस को फटकार लगाते हुए कहा है कि रऊफ को बिग बैश लीग (बीबीएल) के बजाय ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट टीम का हिस्सा होना चाहिए था।

रऊफ ने अपने कार्यभार को नियंत्रित करने और अपनी बॉडी को फिट रखने की इच्छा का हवाला देते हुए, रऊफ ने टीम की घोषणा से पहले सीरीज से नाम वापस ले लिया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की चल रही टेस्ट सीरीज के दौरान बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए चार मैच खेले। रऊफ की गति को देखते हुए, अफरीदी का मानना है कि अगर वो होते तो पाकिस्तान के लिए अच्छा प्रदर्शन करते।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के हवाले से अफरीदी ने एमसीजी में मीडिया से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि हारिस रऊफ को (बीबीएल) के बजाय इस टीम का हिस्सा होना चाहिए। इन परिस्थितियों में, जिस तरह की गति उसके पास है, वो अच्छा प्रदर्शन करेगा और पर्थ में ऑस्ट्रेलिया द्वारा तैयार की गई पिचों का आनंद उठाएगा।"

इसके साथ ही अफरीदी ने अपने दामाद शाहीन की कम होती रफ्तार के बारे में भी बात की और कहा कि उन्हें नहीं लगता कि शाहीन को चोट लगी है या वो जूझ रहा है। अफरीदी ने कहा, "मुझे कभी नहीं लगा कि शाहीन को चोट लगी है। यदि आप घायल हैं तो आप एक तेज गेंदबाज के रूप में नहीं खेल सकते। वो अपनी जिम्मेदारी जानता है और वो ये भी जानता है कि वो टीम के लिए कितना महत्वपूर्ण है। हम उससे बहुत उम्मीद कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है। बाबर, रिजवान, शाहीन आदि ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है कि हम उनसे हर मैच में प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं। क्रिकेट में निरंतर प्रदर्शन करना चुनौतीपूर्ण होता है।"

Also Read: Live Score

अपनी बात खत्म करते हुए अफरीदी ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि जब तक हमारी बेंच मजबूत नहीं होगी हम सर्वश्रेष्ठ निर्णय नहीं ले पाएंगे। ए टीम को मुख्य टीम की तरह मजबूत होना चाहिए, इसलिए यदि शाहीन या बाबर या रिजवान मजबूत नहीं हैं, तो हमें ऐसा करना चाहिए। हमारे पास खिलाड़ियों के अनुपलब्ध होने का बहाना नहीं है, जैसा कि अब हमारे पास नसीम के साथ है। जब हमारी बेंच मजबूत होगी, तो हमारे पास अब कोई बहाना नहीं होगा।''

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें