EPL 2021: 44 साल के शाहीद अफरीदी करेंगे मैदान पर वापसी, एवरेस्ट प्रीमियर लीग में इस टीम में हुए शामिल

Updated: Tue, Jul 27 2021 11:34 IST
Image Source: AFP

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) नेपाल की घरेलू टी-20 फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट एवरेस्ट प्रीमियर लीग  (Everest Premier League) में काठमांडू किंग्स इलेवन (Kathmandu Kings XI) के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट 25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक कीर्तिपुर में त्रिभुवन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। बता दें कि नेपाल के स्टार स्पिनर संदीप लामिचाने भी काठमांडू किंग्स इलेवन का हिस्सा हैं। 

6 टीमों वाला यह टूर्नामेंट पिछले साल मार्च-अप्रैल में खेला जाना था। लेकिन कोरोनावायरस महामारी के चलते इसे स्थगित करना पड़ा। 

साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे औऱ 99 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। आईपीएल समेत दुनिया की कई बड़ी टी-20 लीग में खेल चुके 44 वर्षीय अफरीदी से अलावा कई और बड़े नाम इस लीग से जुड़ रहे हैं। 

क्रिस गेल और साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एबी डी विलियर्स और हाशिम अमला भी इस लीग से जुड़े हैं। हालांकि इस दौरान आईपीएल का दूसरा हाफ भी खेला जा रहा होगा, ऐसे में खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर फिलहाल स्थिति साफ नहीं है।

अफरीदी ने पीठ के चोट के कारण जून की शुरूआत में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग 2021 के दूसरे हाफ से नाम वापस ले लिया था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें