नफरत बांटने वाले गलत तरीके से दिखा रहे हैं शाहिद अफरीदी का VIDEO, देखें और खुद फैसला करें

Updated: Mon, Mar 20 2023 12:14 IST
Image Source: Google

LLC 2023: लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 सीज़न में इंडिया महाराजा की टीम फाइनल में प्रवेश नहीं कर सकी है। शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली एशिया लायंस (Asia Lions) ने एलिमिनेटर मुकाबले में इंडिया महाराजा (India Maharajas) को 85 रन से हराकर फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। अब 20 मार्च यानि आज होने वाले फाइनल में वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस की टीमें आपस में भिड़ेंगी।

हालांकि, इस फाइनल से पहले एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी का एक वीडियो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इंडिया महाराजा के खिलाफ एलिमिनेटर मैच के बाद शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भारत के नेशनल फ्लैग (तिरंगे) के साथ कुछ ऐसा किया जिसके चलते दुनिया दो गुटों में बंट गई है और अफरीदी लाइमलाइट में आ गए हैं। 

इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें शाहिद अफरीदी एक भारतीय फैन को तिरंगे पर ऑटोग्राफ देते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में अफरीदी तिरंगे को अपने हाथों में लेते हैं और अपनी जांघ पर रखकर उस तिरंगे पर साइन करके फैन को तिरंगा वापस दे देते हैं। इस वीडियो को देखकर ज्यादातर लोग शाहिद अफरीदी की तारीफ कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग इस अच्छे जेस्चर में भी खामियां बताकर नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। 

कुछ चैनल्स और न्यूज़ पोर्टल्स इस खबर में पॉज़िटिव चीज़ को दबाकर इसका दूसरा एंगल दिखा रहे हैं और कह रहे हैं कि अफरीदी ने तिरंगे का अपमान किया है। मगर वीडियो देखने के बाद आपको भी ये पता चल जाएगा कि असल में अफरीदी ने ऐसा कुछ भी नहीं किया बल्कि वो एक फैन को ऑटोग्राफ दे रहे थे और तिरंगे को भी उन्होंने बड़े सम्मान के साथ अपने हाथों में पकड़ा था। ऐसे में वीडियो देखकर आप खुद फैसला कीजिए कि यहां पर अफरीदी गलत हैं या नहीं।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

वहीं, अगर एलिमिनेटर मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए एशिया लायंस ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया था लेकिन जब इंडिया महाराजा की टीम इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो पूरी टीम 16.4 ओवर में 106 रन पर ही सिमट गई और इस तरह लायंस ने फाइनल का टिकट हासिल कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें