WATCH: शाहिद कपूर के फोटो सेशन में आ घुसे पांड्या ब्रदर्स, फिर शाहिद ने कुछ ऐसे दिखाई समझदारी

Updated: Wed, Sep 20 2023 11:27 IST
Image Source: Google

मंगलवार (19 सितंबर) को अंबानी परिवार ने अपने घर पर गणेश चतुर्थी को सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के कई सितारे भी पहुंचे हुए थे और उन्हीं में शाहिद कपूर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या और ईशान किशन भी थे। इस दौरान जब शाहिद कपूर का फोटो सेशन हो रहा था तभी पीछे से हार्दिक, क्रुणाल और ईशान आ गए और शाहिद की फोटो खराब हो गई।

शाहिद को जब पता लगा कि पीछे से ये तीनों आ गए हैं तो उन्होंने समझदारी दिखाते हुए खुद को उनके फ्रेम से अलग कर दिया और वो वहां से हट गए। इस दौरान शाहिद और पांड्या ब्रदर्स अपनी हंसी नहीं रोक पाए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और ये वीडियो देखने के बाद फैंस शाहिद कपूर की समझदारी की तारीफ कर रहे हैं।

शाहिद इस मौके पर नीले और सफेद रंग का कुर्ता-पायजामा पहनकर पहुंचे थे। अंबानी परिवार द्वारा आयोजित गणेश चतुर्थी पूजा मुंबई में उनके घर एंटीलिया में हुई। पूजा में शाहिद कई सितारों के साथ शामिल हुए। इनमें सलमान खान, शाहरुख खान के साथ उनकी पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी समेत अन्य कई लोग भी शामिल थे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

Also Read: Live Score

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर की पाइपलाइन में तीन फिल्में हैं। वो अगली बार निर्देशक अमित जोशी और आराधना साह की इम्पॉसिबल लव स्टोरी, आदित्य निंबालकर की बुल और 1964 की फिल्म वो कौन थी की रीमेक में दिखाई देंगे। ये भी अफवाह है कि शाहिद  एक फिल्म के लिए संजय लीला भंसाली के साथ फिर से जुड़ सकते हैं। शाहिद और भंसाली एक बेहद खास फिल्म के लिए कुछ महीनों से बातचीत कर रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ये कॉम्बो इस बार क्या नया लेकर आता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें