VIDEO : धानी ने फिर किया अंपायर के साथ मज़ाक, अलीम दार ने भी कहा- 'चलते बनिए जनाब'

Updated: Sun, Feb 27 2022 22:36 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 के फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने खिताब जीतने के लिए मुल्तान सुल्तांस के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में मुल्तान के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई हुई और उन गेंदबाज़ों की लिस्ट में शाहनवाज़ धानी का नाम भी शामिल था।

धानी ने 3 ओवरों में 34 रन लुटाते हुए एक विकेट लिया। हालांकि, उन्होंने मोहम्मद हफीज़ का विकेट लेकर जिस तरह से जश्न मनाया उसने उन्हें एक बार फिर से लाइमलाइट ला खड़ा किया। सोशल मीडिया पर धानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अंपायर अलीम दार से एक बार फिर से मज़ाक करते हुए दिखे।

ये घटना 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर घटित हुई जब हफीज़ को धानी ने कैच आउट करवाया। इसके बाद वो दौड़े-दौड़े अंपायर अलीम दार के पास पहुंचे और उनके सामने मज़ाकिया अंदाज़ में हाथ जोड़ते हुए दिखे। धानी के इस रिएक्शन पर अंपायर दार ने भी अपने हाथों से रिएक्शन दिया, मानो वो कह रहे हों चलते बनिए धानी साहब।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

हालांकि, धानी के लिए पीएसएल का ये पूरा सीज़न उतना अच्छा नहीं रहा जितना पाकिस्तानी फैंस ने उनसे उम्मीद की थी। अपने अलग तरह के सेलिब्रेशन के लिए वो अक्सर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। हालांकि, ये वो कारण है जिसके चलते शाहिद अफरीदी उनकी आलोचना भी कर चुके हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें