VIDEO: ईडन गार्डन्स में बजा झूमे जो पठान गाना, शाहरुख खान ने लगाए ठुमके

Updated: Fri, Apr 07 2023 16:13 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 9वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 204 रनों का स्कोर बनाया और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के सामने लगातार दूसरी जीत के लिए 205 रनों का लक्ष्य रखा है। इस मैच में केकेआर का टॉप ऑर्डर तो एक बार फिर बिखर गया लेकिन इस बार शार्दुल ठाकुर इस टीम के संकटमोचक बनकर आए और आरसीबी को अपने तूफान में उड़ा ले गए।

शार्दुल ने आउट होने से पहले 29 गेंदों में 68 रनों की तूफानी पारी खेली। इस मैच में केकेआर को सपोर्ट करने के लिए मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान भी पहुंचे और स्टेडियम में उन्हें देखकर फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था। इस दौरान शाहरुख अपनी फिल्म पठान के गाने पर नाचते हुए भी दिखे। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में शाहरुख झूमे जो पठान गाने पर थिरक रहे हैं और उनके फोटोज और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। वहीं, शाहरुख की मौजूदगी में केकेआर भी अलग अंदाज़ में खेलते हुए दिखी। इस मैच में केकेआर का टॉप ऑर्डर बेशक फ्लॉप रहा लेकिन निचले क्रम में आकर रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर ने जमकर चौके-छक्कों की बरसात की और केकेआर को उस स्कोर तक पहुंचा दिया जहां तक पहुंचने का शायद ही उन्होंने सोचा होगा।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

आरसीबी के गेंदबाजों ने शुरुआत तो काफी अच्छी की थी लेकिन आखिरी ओवरों में शार्दुल और रिंकू के सामने सभी गेंदबाज फीके नजर आए। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि सितारों से सजी आरसीबी की टीम केकेआर को उसी के मैदान पर हरा पाती है या केकेआर की टीम इस सीजन में अपनी पहली जीत हासिल करने में सफल रहती है। आपको बता दें कि केकेआर 2 बार आईपीएल चैंपियन रह चुकी है। गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में टाइटल जीता था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें