U19 Asia Cup: 10 छक्कों और 5 चौकों समेत बनाए 159, कौन है टीम इंडिया की धुलाई करने वाला शााहजेब खान ?

Updated: Sat, Nov 30 2024 15:26 IST
Image Source: Google

दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप के तीसरे मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से हो रहा है। पाकिस्तानी कप्तान साद बेग ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनके ओपनर्स ने उनके इस फैसले को सही साबित करते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर डाली। उस्मान खान तो 60 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन पाकिस्तान के होनहार सलामी बल्लेबाज शाहजैब खान ने भारतीय अंडर 19 टीम की ऐसी धुलाई की जिसे वो शायद ही भूल पाएंगे।

शाहजेब ने शानदार शतक (159 रन) जड़ा, जिससे भारत इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में बैकफुट पर आ गया। शाहजैब खान ने शुरू से ही आक्रामक क्रिकेट खेला और भारतीय अंडर-19 टीम के गेंदबाजों की लाइन और लेंग्थ को सेटल नहीं होने दिया। इस मैच में शाहजेब ने 10 लंबे-लंबे छक्के लगाए और उनके छक्के देखकर फैंस को फखर ज़मान की याद आ गई। 

पाकिस्तान का ये युवा बल्लेबाज़ फ़खर जमान की तरह ही आक्रामक बल्लेबाजी करता है। उनके पास लेग साइड गेम मज़बूत है और ऑफ़ साइड में अपने हाथ खोलने की उनकी क्षमता उन्हें किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण के लिए एक गंभीर ख़तरा बनाती है। एक आक्रामक बल्लेबाज़ होने के नाते, शाहज़ेब पावरप्ले में पाकिस्तान की सीनियर टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी हो सकते हैं क्योंकि इस समय सैम अयूब को छोड़कर पाकिस्तान के पास ऐसा कोई ओपनर नहीं है जो पावरप्ले में गेंदबाजों पर हावी हो सके।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इस 159 रन की मैराथन पारी के बावजूद उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भविष्य के बारे में भविष्यवाणी करना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर वो अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं और पाकिस्तान टीम प्रबंधन फखर जमान से पूरी तरह से दूर हो जाता है तो उन्हें राष्ट्रीय टीम में जल्द ही शामिल किया जा सकता है। फिलहाल इस मैच की बात करें तो भारतीय अंडर-19 टीम को ये मैच जीतने के लिए 282 रनों की दरकार है और अब निगाहें आईपीएल ऑक्शन में मेला लूटने वाले 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पर होंगी जो भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने उतरेंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें