PAK vs WI: शाई होप सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने, एक साथ तोड़ा कोहली और रूट का रिकॉर्ड

Updated: Wed, Jun 08 2022 23:57 IST
Image Source: Twitter

Pakistan vs West Indies ODI: वेस्टइंडीज के ओपनिंग बल्लेबाद शाई होप (Shai Hope) ने बुधवार (8 जून) को पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। होप ने 134 गेंदों में 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 127 रनों की पारी खेली। होप के वनडे करियर का यह 12वां शतक है।

इस पारी के दौरान होप ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन (Fastes 4000 runs in ODIs) भी पूरे कर लिए। वह सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।  होप सिर्फ 88 पारियों में यह मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स (88 पारी) की बराबरी की। 

होप ने जो रूट (91 पारी) और विराट कोहली (93 पारी) के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। 

वनडे में साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने सबसे तेज 81 पारियों में 4000 रन बनाए हैं। 82 पारियों की साथ पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं। 

वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने के मामले में होप चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने गॉर्डन ग्रीनिज, विवियन रिचर्ड्स और शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़ा, जिनके नाम इस फॉर्मेट में 11 शतक दर्ज हैं। 

वेस्टइंडीज के लिए वनडे शतक के मामले में क्रिस गेल (25), ब्रायन लारा (19) और डेसमंड हेन्स (17) ही उनसे आगे हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें