ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा, Shai Hope ने एक हाथ से पकड़ा Usman Khawaja का महाबवाल कैच; देखें VIDEO
Shai Hope Catch: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (WI vs AUS 3rd Test) जमैका के सबीना पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां मुकाबले के पहले दिन रविवार, 13 जुलाई को वेस्टइंडीज के स्टार विकेटकीपर शाई होप (Shai Hope) ने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज़ उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का एक हाथ से बेहद ही कमाल का कैच पकड़ा। सोशल मीडिया पर शाई होप के इस कैच का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, शाई का ये कैच ऑस्ट्रेलिया की पहली इनिंग के 32वें ओवर में देखने को मिला। वेस्टइंडीज के लिए ये ओवर गन गेंदबाज़ शमर जोसेफ करने आए थे जिन्होंने राउंड द स्टंप्स से तीसरी गेंद डालते हुए उस्मान ख्वाजा को फंसाया।
शमर जोसेफ की ये बॉल ऑस्ट्रेलियाई बैटर के बैट का बाहरी किनारा लेते हुए सीधा विकेट के पीछे गई थी जहां शाई होप ने बेहद ही चुस्ती दिखाते हुए अपनी बाईं और डाइव करके एक हाथ से शानदार कैच लपक लिया। आप शाई होप के इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हो जिसे खुद वेस्टइंडीज क्रिकेट के आधिकारिक एक्स अकाउंट से साझा किया है।
बता दें कि जमैका टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह गेंदबाज़ों के नाम रहा। यहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ों ने उन्हें 70.3 ओवर में 225 रन पर ऑलआउट कर दिया। इतना ही नहीं, दिन के खेल के अंत तक वेस्टइंडीज ने भी 9 ओवर खेले जिसमें वो 16 रन जोड़कर अपना एक विकेट खो बैठे।
Also Read: LIVE Cricket Score
अब दूसरे दिन का खेल शुरू होने पर ब्रैंडन किंग (8) और रॉस्टन चेज (3) की जोड़ी वेस्टइंडीज के लिए पारी की शुरुआत करेगी। वो मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के स्कोर से अभी भी 209 रन पीछे है। ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि जमैका टेस्ट का दूसरा दिन गेंदबाज़ों के नाम रहता है या बल्लेबाज़ों के नाम।