भारत के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले बांग्लादेशी कोच का ऐलान, 2007 का इतिहास दोहराएंगा बांग्लादेश

Updated: Mon, May 27 2019 14:29 IST
Twitter

27 मई। बांग्लादेश के कोच स्टीव रोड्स का मानना है कि टीम विश्व कप के लिए पूरी तरह से तैयार है और अंडरडॉग के तमगे के साथ खुश हैं।

बांग्लादेश की हालांकि विश्व कप की तैयारियां सही से शुरू हो नहीं पाईं क्योंकि उसका पाकिस्तान के साथ पहला अभ्यास मैच रविवार को पानी के कारण धुल गया। 

वह अपने दूसरे अभ्यास मैच में मंगलवार को भारत से भिड़ेगी। 

आईसीसी ने रोहड्स के हवाले से लिखा है, "एक चीज ड्रेसिंग रूम में है वो है आत्मविश्वास। लेकिन हम सभी जानते हैं कि हम कुछ अच्छी टीमों के साथ खेल रहे हैं। हम विपक्षी टीम का सम्मान करते हैं लेकिन हम उनसे डरते नहीं हैं। सही कहूं तो अंडरडॉग का तमगा होना अच्छी बात है।"

कोच ने कहा, "क्योंकि अगर हम लगातार बड़ी टीमों को हैरान करते रहे तो हर कोई इस बारे में बात करेगा कि बांग्लादेश की टीम क्या कर रही है। वह ऐसा कैसे कर सकते हैं, वह इस तरह की चीजें किस तरह से कर सकते हैं? हमें दबाव को अच्छे से झेलना होगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें