कोलंबो टेस्ट: शाकिब के शानदर शतक से बांग्लादेश को बढ़त, लंका ने भी की सधी शुरूआत

Updated: Fri, Mar 17 2017 18:48 IST
Shakib Al Hasan hundred helps Bangladesh solidify strong position ()

कोलंबो, 17 मार्च (CRICKETNMORE)| टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी शाकिब अल हसन (116) और मोसादेक हुसैन (75) की बेहतरीन पारियों के दम पर बांग्लादेश ने पी. सारा ओवल मैदान पर खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शुक्रवार को श्रीलंका के खिलाफ अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 467 रन बनाए। पहली पारी में 338 रन बनाने वाली श्रीलंका ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 54 रन बना लिए हैं। 

दिमुथ करुणारत्ने (25) और उपुल थरंगा (25) की सलामी जोड़ी क्रिज पर मौैजूद है। मेजबान टीम अभी भी मेहमानों से 75 रन पीछे है। 

अपने दूसरे दिन के स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 215 रनों से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश को कप्तान मुश्फीकुर रहीम (52) और शाकिब ने आगे बढ़ाया और स्कोर 290 तक पहुंचाया। 81 गेंदों में छह चौके लगाने वाले रहीम को सुरंगा लकमल ने क्लीन बोल्ड किया। 

यहां से मोसादेक और शकिब ने टीम को मजबूत स्कोर की ओर बढ़ाया और सातवें विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की। इस जोड़ी ने मेहमानों को ठोस बढ़त तक पहुंचा दिया था। शाकिब को लक्षण संदकाना ने 421 के कुल स्कोर पर आउट किया। 

मेजबान कप्तान रंगना हेराथ ने 454 के कुल स्कोर पर मेहदी हसन मिराज और मुस्ताफिजुर रहमान को पवेलियन की राह दिखाई। मोसदेक के रूप में बांग्लादेश ने अपना अंतिम विकेट खोया। वह भी हेराथ का शिकार बने। उन्होंने अपनी पारी में 155 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और दो छक्के लगाए।

श्रीलंका की तरफ से हेराथ और संदकाना ने चार-चार विकेट लिए। लकमल को दो विकेट लिए। 

इससे पहले, श्रीलंका ने दिनेश चंडीमल के 138 रनों की बदौलत अपनी पहली पारी में 338 रनों का आंकड़ा छुआ था।

IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें