शाकिब अल हसन ने T20I में पूरा किया अनोखा शतक, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

Updated: Mon, Aug 09 2021 22:50 IST
Image Source: Twitter

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बांग्लादेश ने सोमवार (9 अगस्त) को ढाका के शेरे-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया को 60 रनों से रौंद दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने 4-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। बांग्लादेश के 122 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 13.4 ओवरों में सिर्फ 62 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

शाकिब ने 3.4 ओवरों में सिर्फ 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में दूसरी एश्टन टर्नर का विकेट चटकाते ही शाकिब ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। 

शाकिब दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 1000 से ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ 100 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। इस मुकाबले के बाद शाकिब के नाम 1718 रन और 102 विकेट दर्ज हैं। 

शाकिब दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने यह कारनामा किया है, जिनके नाम 107 विकेट दर्ज हैं। तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी हैं, जिन्होंने 99 विकेट चटकाए हैं। 

बता दें कि यह पहली बार है जब बांग्लादेश ने किसी द्विपक्षीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें