24 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE) बांग्लादेश के ऑल राउंडर शकिब अल हसन बांग्लादेश क्रिकेट के लिए एक नया इतिहास लिखने वाले हैं। शकिब अल हसन वनडे, टेस्ट और टी- 20 में क्रिकेट वर्ल्ड के पहले ऐसे गेंदबाज बन जाएगें जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपने देश के तरफ से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी बन जाएगें। ऐसा कारनामा शकिब अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी सीरीज में पूरा कर लेगें।
अफगानिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज 25 सितंबर से शुरु होगा ऐसे में बांग्लादेश के फैन्स शकिब अल हसन के द्वारा इस हैरत भरे कारनामें को अंजाम देने की ख्वाहिश लिए हुए हैं।
इस समय शकिब अल हसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 147 विकेट हैं तो वहीं T- ट्वेंटी में 65 विकेट चटकाते हुए बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है।
वनडे में बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बननें से शकिब केवल 1 – विकेट दूर
इसके अलवा वनडे में शकिब ने अबतक 206 विकेट चटकाए हैं यानि यदि शकिब वनडे में 2 विकेट चटका देते हैं तो बांग्लादेश के तरफ से वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने का कारनामा कर दिखाएगें।
इस समय बांग्लादेश के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड अब्दुल रज्जाक के नाम है जिनके नाम 207 विकेट दर्ज है। वैसे बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा बिन भी इस रिकॉर्ड को तोड़ने से करीब 5 विकेट दूर हैं। मशरफे मुर्तजा बिन के नाम वनडे में 203 विकेट जरूरी है।
यदि शकिब अल हसन ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो वर्ल्ड के अकेले ऐसे गेंदबाज बन जाएगें जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपने देश के लिए सर्वाधिक विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड बनाया हो।
टी- 20 में बांग्लादेश के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
इससे पहले वनडे और टेस्ट में मिलाकर अपने देश के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के गेंदबाज शॉन पॉलक, अनिल कुंबले, जिमी एंडरसन, वसीम अकरम, मुथैय्या मुरलीधरन और हिथ स्टिक ने ऐसा किया है।
गौरतलब है कि बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज 25 सितंबर से शुरु होगी और 1 अक्टूबर तक चलेगी।