शाकिब अल-हसन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से यूएई में टी-20 टूर्नामेंट खेलने को लेकर मांगी अनुमती

Updated: Mon, Oct 22 2018 15:21 IST
Twitter

22 अक्टूबर। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल-हसन की ओर से की गई गुजारिश पर अभी फैसला नहीं लिया है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, शाकिब ने बीसीबी से इस साल संयुक्त अरब अमीरात में टी-20 टूर्नामेंट खेलने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) देने की गुजारिश की थी। 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

उल्लेखनीय है कि शाकिब ने अपनी गुजारिश में 23 दिसम्बर से एक जनवरी तक के लिए एनओसी की मांग की थी। संयुक्त अरब अमीरात में टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन होना है। 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

बीसीबी मीडिया कमिटी चेयरमैन ने जलाल युनुस ने कहा, "शाकिब ने टी-20 टूर्नामेंट के लिए एनओसी की गुजारिश की थी, लेकिन इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। इसका फैसला दो या तीन दिन में लिया जाएगा।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें