केदार जाधव की गेंदबाजी के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने की थी शॉट खेलने की गलती
बर्मिघम, 16 जून| बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल-हसन का कहना है कि आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में भारतीय गेंदबाज केदार जाधव के खिलाफ मारे गए खराब शॉट्स के कारण टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। उल्लेखनीय है कि भारत ने गुरुवार को एजबेस्टन मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश को नौ विकेट से मात देकर फाइनल में कदम रखा। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने भारत के सामने निर्धारित 50 ओवरों में 265 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के बाद एक बयान में शाकिब ने कहा, "जिस प्रकार से हमने सेमीफाइनल मैच में प्रदर्शन किया, वह निराशाजनक था। हम 320 और 330 का स्कोर खड़ा कर सकते थे। जाधव की गेंद पर टीम के बल्लेबाज अधिक रन बनाने की कोशिश में खराब शॉट खेल गए और यहीं से हमने विकेट गंवाए। यहीं से भारत ने सही जगह गेंदबाजी करनी शुरू की और इससे हम दबाव में आ गए।"
PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
शाकिब ने कहा, "हमने इस प्रकार की स्थितियों से जुड़े कई मैच खेले हैं। कभी-कभी आप अच्छी गेंदबाजी पर रन हासिल नहीं कर पाते। इसका मतलब यह नहीं कि आप खबरा जाएं और बड़े शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो जाएं। हमने इस मैच में काफी खराब शॉट खेले और इस कारण केवल 264 रनों का ही स्कोर बना पाएं।"