WATCH: 'गाबा का घमंड' तोड़ने वाले शमर जोसेफ LSG के साथ जुड़े, 'वाई-फाई पासवर्ड' के साथ हुआ स्वागत

Updated: Fri, Mar 15 2024 16:13 IST
Image Source: Google

आगामी आईपीएल सीजन से पहले सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ गए हैं और इसी कड़ी में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के तेज़ गेंदबाज़ शमर जोसेफ भी अपनी टीम के साथ जुड़ गए हैं। एलएसजी ने अपने सोशल मीडिया पर अपने नए खिलाड़ी और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमर जोसेफ का अनोखे अंदाज में स्वागत किया है।

एलएसजी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ऑस्ट्रेलिया पर मजाकिया अंदाज में कटाक्ष किया है। जोसेफ के इस स्वागत वीडियो में, एक इंफ्लुएंसर को शमर जोसेफ से वाई-फाई पासवर्ड पूछते हुए देखा जा सकता है और जवाब में जोसेफ कहते हैं, 'टूटा है गाब्बा का घमंड।'

जोसेफ का ये मज़ेदार वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं। जोसेफ ने जिस वाई-फाई पासवर्ड का जिक्र किया दरअसल, वो उस गाब्बा टेस्ट मैच की प्रसिद्ध हिंदी कमेंट्री है जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को गाब्बा के मैदान पर 32 साल बाद हार चखाई थी। दिलचस्प बात ये है कि जब भारत ने इस प्रतिष्ठित मैदान पर इतिहास रचा था, तब एलएसजी के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभाल रहे थे।

इसके अलावा, जोसेफ ने भी इस साल जनवरी में डे-नाइट टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को गाब्बा के ही मैदान पर ऐतिहासिक रूप से ऑस्ट्रेलिया को हराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कैरेबियाई तेज गेंदबाज ने चोट के बावजूद गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में सात विकेट चटकाए, जिससे वेस्टइंडीज पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली पहली टीम बन गई। हालांकि, इस टेस्ट के बाद चोट के कारण उन्हें बाद के मैचों से बाहर कर दिया गया था, जोसेफ आईपीएल 2024 के लिए पूरी तरह से फिट हैं और सीजन शुरू होने से लगभग एक सप्ताह पहले एलएसजी में शामिल हो गए हैं।

Also Read: Live Score

इस बीच, सुपर जायंट्स इस सीज़न में एलिमिनेटर से आगे जाने के लिए उत्सुक होंगे। केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम में कई टी-20 विशेषज्ञ हैं और ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो इस साल ट्रॉफी उठा पाएंगे या एक बार फिर उनकी टीम का सपना अधूरा ही रह जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें