शमी बेहोश भी हो सकते थे, रोज़ा न रखने पर उठे सवाल; हरभजन ने शमी के फैसले का किया समर्थन
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने मोहम्मद शमी का बचाव किया है और रमजान के दौरान रोज़ा न रखने के उनके फैसले का समर्थन किया है। हाल ही में एक मौलवी ने शमी को इस्लाम के पवित्र महीने में रोज़ा न रखने पर "गुनहगार" बताया था। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान शमी को एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया था, जिसके बाद यह विवाद खड़ा हो गया।
हरभजन सिंह ने India Today से बातचीत में साफ कहा कि धर्म को लेकर किसी पर दबाव नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुबई के गर्म और उमस भरे मौसम में अगर शमी पानी न पीते, तो उनकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता था।
हरभजन ने कहा "अगर आप घर पर बैठे हैं तो रोज़ा रखना आसान है, लेकिन मैदान पर खेलते हुए खुद को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है। अगर शमी पानी न पीते, तो वह बेहोश भी हो सकते थे। खिलाड़ी का शरीर भी एनर्जी मांगता है।"
हरभजन ने इस मामले को बेवजह का विवाद करार दिया और कहा कि इससे शमी की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में परफॉर्मेंस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा "शमी या किसी और को इस विवाद से फर्क नहीं पड़ता। खिलाड़ी का पहला धर्म उसका खेल होता है," "शमी या किसी और को इस विवाद से फर्क नहीं पड़ता। खिलाड़ी का पहला धर्म उसका खेल होता है।"
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट झटके थे और भारत ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीता था। अब टीम इंडिया 9 मार्च को दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेलेगी।