पंजाब के लिए अहम साबित होंगे शमी : कुंबले

Updated: Tue, Dec 18 2018 22:19 IST
Mohammed Shami (Image - Google Search)

जयपुर, 18 दिसम्बर - भारतीय टीम के पूर्व कोच और कप्तान अनिल कुंबले ने कहा है कि किंग्स इलेवन पंजाब का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को खरीदने का फैसला अहम साबित होगा। शमी को पंजाब ने मंगलवार को नीलामी में 4.8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। 

उनके लिए मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब ने बोली लगाई थी और आखिरकार पंजाब बाजी मार ले गई।

कुंबले ने स्टार स्पोटर्स से बातचीत में कहा, "वह शानदार तेज गेंदबाजों में से एक हैं और पंजाब की टीम को इस तरह के गेंदबाज की जरूत थी।"

शमी को हासिल न करने के बाद चेन्नई ने मोहित शर्मा को लेकर दांव खेला और पांच करोड़ में उन्हें अपने साथ जोड़ा। 

कुंबले ने इस पर कहा, "चेन्नई ने यह अच्छी खरीददारी की है। मोहित शर्मा सभी परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं और वह पेस में भी अच्छा बदलाव करते हैं। साथ ही वह अच्छे फील्डर भी हैं।"

मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर लसिथ मलिंगा को अपने साथ जोड़ा है। तीन बार की विजेता ने मलिंगा को उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा है। 

मलिंगा के बारे में कुंबले ने कहा, "एक समय मुंबई जसप्रीत बुमराह को आराम देने की सोचेगी और तभी उन्हें मलिंगा के अनुभव की जरूरत पड़ेगी। वह शुरुआती टीम में भी हो सकते हैं।"


आईएएनएस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें