ENG vs PAK,पहला टेस्ट: शान मसूद ने खेली सबसे बड़ी पारी,पाकिस्तान पहली पारी में 326 रनों पर सिमटी

Updated: Thu, Aug 06 2020 21:38 IST
Twitter

मैनचेस्टर, 6 अगस्त | सलामी बल्लेबाज शान मसूद (156) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी की मदद से पाकिस्तान ने यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में 326 रनों पर ऑलआउट हो गई।

मसूद ने 319 गेंदों में 18 चौकों औऱ 2 छ्ककों की मदद से 156 रन की पारी खेली। मसूद के करियर का यह चौथा शतक है। दोनों बल्लेबाजों के बीच नौंवे विकेट के लिए अब तक 21 रना जोड़े जा चुके हैं।

इससे पहले, पाकिस्तान ने लंच के बाद पांच विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया। मसूद ने 77 और शादाब खान ने अपनी पारी को चार रन से आगे बढ़ाया। मसूद ने संभलकर खेलते अपने करियर का चौथा टेस्ट शतक पूरा किया।

अपना शतक पूरा करने के बाद मसूद ने शादाब के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 105 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और पाकिस्तान को संकट से बाहर निकाल कर एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस साझेदारी में शादाब ने भी मसूद का अच्छा साथ निभाया और 45 रनों की पारी खेली।

शादाब का विकेट टीम के 281 के स्कोर पर छठे बल्लेबाज के रूप में गिरा। उन्होंने 76 गेंदों पर तीन चौके लगाए। शादाब के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए यासिर शाह अपने साथी मसूद के साथ केवल 10 रन ही जोड़ सके और टीम के 291 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने 25 गेंदों पर पांच रन बनाए।

यासिर के आउट होने के बाद मोहम्मद अब्बास खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। हालांकि शाहीन शाह अफरीदी ने मसूद का अच्छा साथ निभाया और चायकाल तक पाकिस्तान को और कोई झटका नहीं लगने दिया। चाय के बाद 14 रनों के भीतर मसूद औऱ नसीम शाह आउट होकर पवेलियन लौट गए।

इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन-तीन, क्रिस वोक्स ने दो और जेम्स एंडरसन, तथा डॉमिनीक बेस ने अब तक एक-एक विकेट लिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें