शान मसूद के सिर पर लगा मोहम्मद नवाज का तेज शॉट, 7 मिनट मैदान पर लेटे रहने के बाद ले जाया गया हॉस्पिटल,देखें VIDEO

Updated: Fri, Oct 21 2022 12:54 IST
Image Source: Google

भारत के खिलाफ रविवार (23 अक्टूबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने ओपनिंग मैच से पहले पाकिस्तान को झटता लगा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज शान मसूद (Shan Masood) को सिर पर गेंद लगने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया है।

Also Read: Live Cricket Scorecard

एमसीजी में नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) ने तेज शॉट खेला और गेंद मसूद के सिर पर दाईं तरफ जाकर लगी। पत्रकार बोरिया मजमूदार के ट्वीट के अनुसार वह 5-7 मिनट तक मैदान पर लेटे रहे। मसूद को स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। डॉक्टरों की जांच के बाद ही मसूद को लेकर कोई फैसला किया जाएगा। 
 

अगर मसूदस की चोट ज्यादा गंभीर होती है तो वह भारत के खिलाफ मुकाबले से भी बाहर हो सकते हैं। ऐसे में फखर जमान को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना बढ़ेगी। जमान चोटिल गेंदबाज उस्मान कादिर की जगह अंतिम 15 खिलाड़ियों में जगह मिली थी।  

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच के दौरान मदूस ने 22 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 39 रन की पारी खेली थी। इस मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से हार का का सामना करना पड़ा था। मसूद ने अब तक पाकिस्तान के लिए 12 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 24.44 की औसत से सिर्फ 220 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। 

 

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान) , मोहम्मद रिजवान, हैदर अली, शान मसूद, शादाब खान (उप-कप्तान), मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, फखर जमान, शाहीन अफरीदी

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें