वो आखिरी 20 मिनट, जब 4 दोस्तों ने की वॉर्न को बचाने की कोशिश

Updated: Sat, Mar 05 2022 13:11 IST
Cricket Image for वो आखिरी 20 मिनट, जब 4 दोस्तों ने की वॉर्न को बचाने की कोशिश (Image Source: Google)

शुक्रवार यानि 4 मार्च का दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रमियों के लिए किसी काले दिन से कम नहीं रहा। सुबह रोडनी मार्श की मौत ने क्रिकेट जगत को दुखी कर दिया और शाम होते-होते स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले शेन वार्न ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। इस घटना पर यकीन कर पाना दुनिया भर के फैंस के लिए मुश्किल था क्योंकि 52 साल की उम्र में वॉर्न हमारा साथ छोड़ जाएंगे ये किसी ने भी नहीं सोचा था। 

शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार शेन वॉर्न का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है और उस समय वो थाईलैंड के कोह सामुई (Koh Samui) स्थित एक रिजॉर्ट के विला में ठहरे हुए थे। इस बात की जानकारी थाई पुलिस ने भी मीडिया को दी है। वॉर्न को उनके चार दोस्तों ने भी बचाने की कोशिश की लेकिन वो अपने दोस्त की ज़ान ना बचा सके। 

वॉर्न के दोस्त थाईलैंड के लोकल समयानुसार शाम 5 बजे उन्हें खाने के लिए बुलाने गए लेकिन जैसे ही वो वॉर्न के रूम में पहुंचे तो वहां उन्होंने देखा कि वॉर्न जमीन पर बेहोश गिरे पड़े हुए थे। वॉर्न को उस हालत में देखकर उनके दोस्तों ने वॉर्न को 20 मिनट तक सीपीआर (CPR, Cardiopulmonary resuscitation) दिया लेकिन वो सीपीआर किसी काम ना आया।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

इसके बाद दोस्तों ने एम्बुलेंस को कॉल किया और तुरंत वॉर्न को थाई इंटरनेशनल हॉस्पिटल ले जाया गया। इसके बाद वहां भी डॉक्टर्स ने उन्हें सीपीआर दिया लेकिन कुछ असर नहीं पड़ा और आखिरकार वॉर्न को मृत घोषित कर दिया गया। इस खबर को थाईलैंड के सीनियर पुलिस अफसर सुपोर्न हेमरुआंगस्री (Suporn Hemruangree) ने कंफर्म किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें