बाइक दुर्घटना में घायल हुए पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न, 15 मीटर तक घिसटती रही बाइक

Updated: Mon, Nov 29 2021 14:41 IST
Cricket Image for बाइक दुर्घटना में घायल हुए पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न, 15 मीटर तक घिसटती रही बाइक (Image Source: Google)

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वॉर्न रविवार को एक बाइक दुर्घटना में घायल हो गए थे। हालांकि उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। वे एहतियात के तौर पर अस्पताल में टेस्ट कराने पहुंचे। सिडनी मॉर्निग हेराल्ड ने सोमवार को न्यूज कॉर्प के हवाले से कहा कि, "वॉर्न अपने बेटे जैक्सन के साथ बाइक चला रहे थे, तभी वह गिर गए और 15 मीटर से अधिक दूरी में फिसल गए थे।

शेन वॉर्न का कहना है कि उन्हें स्वास्थ्य में आगे कोई समस्या नहीं हो, और दर्द महसूस होने के बाद वह इसलिए अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाने गए थे।"

वार्न ने न्यूज कॉर्प को बताया, "मैं थोड़ा चोटिल हुआ।" वॉर्न 8 दिसंबर से गाबा में शुरू होने वाली एशेज सीरीज के लिए फॉक्स स्पोर्ट्स की कमेंट्री टीम में हिस्सा लेंगे।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

हाल ही में, शेन वॉर्न ने स्टीव स्मिथ को एशेज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम का उप-कप्तान बनाए जाने पर आलोचनात्मक टिप्पणी की थी। 52 वर्षीय वॉर्न 145 टेस्ट खेले हैं और 708 विकेट के साथ वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें