शेन वॉर्न ने एशेज के पहले टेस्ट के लिए चुनी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन, इन खिलाड़ियों को दी जगह

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Shane Warne names his Ashes XI ()

12 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने 23 नवंबर से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज के पहले मुकाबले के लिए अपनी पसंद की ऑस्ट्रेलियाई टीम चुनी है। वॉर्न ने प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर हिल्टन कार्टराइट की जगह ग्लैन मैक्सवेल को जगह दी है। 

इसके अलावा खराब फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड को भी उन्होंने टीम में जगह दी है।

वॉर्न ने कहा कि ग्लैन मैक्सवैल की मैच जीताने की काबिलियत की ऑस्ट्रेलियन टीम को बहुत जरुरत है। हर टीम को मैच जिताऊ खिलाड़ियों को जरुरत होती हैं और मैक्सवैल उन्हीं में से एक हैं। 

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बेहद खूबसूरत, देखकर दिवाने हो जाएगें आप  

इसक अलावा वॉर्न ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी अटैक को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाजी अटैक बताया। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कप्तान स्टीव स्मिथ को पैट कमिंस का इंतजाम एक प्रभावी गेंदजाब के तौर पर करना चाहिए, जैसे एशेज 2013 में माइकल क्लार्क ने मिचेल जॉनसन का इस्तेमाल किया था। 

शेन वॉर्न की एशेज सीरीज के लिए चुनी गई प्लेइंग इलेवन

डेविड वॉर्नर, मैट रेन्शॉ, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंन्ड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लियोन, जोश हैज़लवुड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें