शेन वॉर्न की 120 करोड़ की संपत्ति का बंटवारा, वाइफ को नहीं दिया 1 भी रूपया
Shane Warne net worth: 4 मार्च 2022 को ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने थाइलैंड में अंतिम सांस ली। शेन वॉर्न के निधन ने क्रिकेट जगत में एक शून्य छोड़ दिया जो आजतक नहीं भर पाया है। शेन वॉर्न तो चले गए और अपने पीछे छोड़ गए लगभग 120 करोड़ रुपए की संपत्ति। निधन के 11 महीने बाद शेन वॉर्न की संपत्ति के बंटवारे से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। शेन वॉर्न की संपत्ति का बंटवारा हो चुका है जिसमें उनकी एक्स वाइफ के हिस्से 1 रूपए तक नहीं आया है।
शेन वॉर्न की संपत्ति के हिस्से से 31-31 प्रतिशत उनके बच्चों जैक्सन, ब्रूक और समर को दिया गया। वहीं इसके अलावा बाकी बची हुई संपत्ति को शेन वॉर्न के भाई, भतीजी और भतीजे को दी जाएगी। शेन वॉर्न ने अपनी एक्स वाइफ को संपत्ति में से एक रुपए भी नहीं दिया है जो काफी हैरान करने वाली बात है।
शेन वॉर्न ने Simone Callahan से साल 1995 में शादी की थी और 2005 में उनका तलाक हो गया। शेन वॉर्न गाड़ियों के भी काफी ज्यादा शौकीन थे उनके पास मंहगी से मंहगी सभी गाड़ियां मौजूद थीं। बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज जैसी मंहगी कारों समते तमाम गाड़ियों को शेन वॉर्न ने अपने बेटे जैक्सन के नाम किया है।
यह भी पढ़ें: शिखर धवन की 10 साल बड़ी पत्नी उनका करियर बर्बाद करने की धमकी दे रही हैं
बता दें कि इस संपत्ति में शेन वॉर्न के 2 बड़े घर हैं, जबकि 5 मिलियन डॉलर उनके बैंक अकाउंट में है। शेन वॉर्न के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो इस दिग्गज खिलाड़ी ने 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट झटके वहीं 194 वनडे मैचों में इस खिलाड़ी ने 293 विकेट लिए। शेन वॉर्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2008 का खिताब जीता था।