रविचंद्रन अश्विन पर भड़के शेन वॉर्न, कहा- इयोन मोर्गन को तुम्हें टोकने का पूरा अधिकार था
ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) ने मंगलवार (28 सितंबर) को हुए आईपीएल 2021 के मुकाबले के दौरान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने भिड़ने के लिए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को लताड़ा है। वॉर्न ने मैदान पर उनकी इस हरकत को शर्मनाक बताया है।
वॉर्न ने ट्वीट किया, “ दुनिया का इस विषय और अश्विन पर अलग-अलग मत नहीं होना चाहिए। साधारण सी बात है-यह शर्मनाक है और ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए। अश्विन को फिर से वही व्यक्ति क्यों बनना पड़ा? मुझे लगता है कि इयोन मॉर्गन को उन्हें टोकने का पूरा अधिकार था ।”
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान 20वें ओवर में अश्विन और मोर्गन के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली थी।
दरअसल वेंकटेश अय्यर द्वारा डाले गए 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी द्वारा किया गया थ्रो ऋषभ पंत के हाथ पर लगा, जिसके बाद अश्विन ने एक्सट्रा रन दौड़ने के लिए आवाज दी। कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन को यह चीज खेल भावना के खिलाफ लगी।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
इसके बाद टिम साउदी द्वारा डाले गए 20वें ओवर की पहली गेंद पर अश्विन ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ पुल शॉट खेला और गेंद और नीतीश राणा ने कैच पकड़ लिया। लेकिन जब अश्विन पवेलियन लौट रहे थे तो साउदी उन्हें कुछ कहते हुए दिखे और उसके बाद मोर्गन भी बीच में आ गए। अश्विन इसके बाद तेजी से मोर्गन की तरफ आए लेकिन कार्तिक और अंपायरों ने बीच-बचाव कर के मामला शांत किया था।