मिशेल मार्श की उप-कप्तानी पर शेन वार्न ने कसा तंज, गंभीर होकर कही ऐसी बात

Updated: Tue, Oct 23 2018 13:58 IST
Twitter

23 अक्टूबर। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉर्न का कहना है कि टेस्ट टीम के उप-कप्तान के रूप में मिशेल मार्श का काम बेहद अजीब है। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, वॉर्न को नहीं लगता कि मिशेल ने अपनी इस जिम्मेदारी के साथ न्याय किया है। 

इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

पिछले माह ही मिशेल को आस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम के उप-कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पाकिस्तान के खिलाफ संयुक्त अरब अमीरात में खेली गई सीरीज में आस्ट्रेलिया टीम में तेज गेंदबाज मौजूद नहीं थे और ऐसे में मिशेल एकमात्र विकल्प थे। ऐसे में अब मिशेल अपनी भूमिका में बने रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।  इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 
 
शेन ने कहा, "मैंने सीरीज से पहले नहीं सोचा था कि वह टीम में अपनी जगह भी बना पाएंगे। उन्होंने ठीक-ठाक काम किया। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि एक उप-कप्तान के रूप में उन्होंने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है। इसीलिए, उप-कप्तान के रूप में उन्हें देखना बेहद अजीब है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें