IND vs AUS: शेन वॉर्न ने की भविष्यवाणी, भारत-ऑस्ट्रेलिया में ये टीम जीतेगी पर्थ टेस्ट और ये बनेंगे हीरो

Updated: Fri, Dec 14 2018 11:09 IST
Twitter

14 दिसंबर,(CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर ने शेन वॉर्न ने भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में विजेता के नाम की भविष्यवाणी की है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने में कौन से खिलाड़ी अहम किरदार निभाएंगे। देखें पूरा स्कोरकार्ड 

शेन वॉर्न ने मैच से थोड़ी देर पहले ट्वीट किया कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को हरा देगी देगी और मिचेल स्टार्क औऱ एरॉन फिंच इस जीत में अहम किरदार निभाएंगे। 

वॉर्न ने ट्वीट किया, “ दूसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों को गुड लक। मेरे भारतीय फैंस को सॉरी, लेकिन पिच की परिस्थिति, घास भरी और तेज पिच को देखते हुए मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत उड़ा देगी। मुझे उम्मीद है कि स्टार्क फॉर्म में वापसी कर 10 विकेट लेंगे और फिंच बड़ा शतक लगाएंगे। 

 

गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें