IML 2025: शेन वॉटसन और बेन डंक ने मचाई बल्ले से तबाही, दोनों ने लगाई सेंचुरी और हार गया इंडिया
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के 9वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने इंडिया मास्टर्स को एकतरफा अंदाज में 95 रनों से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वॉटसन और बेन डंक ने शतक लगाए और ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित 20 ओवरों में 269 के पहाड़नुमा स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके बाद जवाब में इंडिया मास्टर्स के लिए सिर्फ कप्तान सचिन तेंदुलकर अर्द्धशतक बना पाए बाकी कोई भी बल्लेबाज नहीं चला और पूरी टीम 20 ओवरों में 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था। शेन वॉटसन और बेन डंक ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस को पुराने समय की याद दिला दी। ओपनर शॉन मार्श के जल्दी आउट होने के बाद, वॉटसन-डंक की जोड़ी ने बेहतरीन शतक जड़े। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों ने 236 रनों की रोमांचक साझेदारी की।
रोमांचक शतक बनाने के बाद, वॉटसन 52 गेंदों में 110 रन बनाकर नाबाद रहे। दूसरी तरफ, बेन डंक ने शानदार शतक जड़ा और 12 चौकों और 10 छक्कों की मदद से मात्र 53 गेंदों में 132 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इन पारियों की बदौलत टीम का कुल स्कोर 269 रन हो गया। पहली पारी के बाद ज़ाहिर था कि इंडिया मास्टर्स को भी जीत के लिए किसी चमत्कार की जरूरत होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
270 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए, इंडिया मास्टर्स की शुरुआत खराब रही और शुरुआती झटकों का सामना करना पड़ा। नमन ओझा के मात्र 19 रनों पर आउट होने के बाद, जेवियर डोहर्टी ने सौरभ तिवारी को मात्र 1 रन पर आउट कर दिया। लगातार आउट होने से भारत की टीम पर अतिरिक्त दबाव बन गया और टीम कभी भी लक्ष्य के आसपास पहुंचती हुई भी नहीं दिखी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पारी की शुरुआत करते हुए, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने एक छोर से लड़ाई जरूर जारी रखी लेकिन उनके आउट होने के बाद इंडिया की उम्मीदें भी खत्म हो गई। सचिन ने आउट होने से पहले फैंस का भरपूर मनोरंजन किया और 33 गेंदों में 7 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। उनके बाद दूसरा बेस्ट स्कोर 25 रन रहा जो यूसुफ पठान का था ऐसे में 270 कैसे ही चेज हो सकते थे।