शेन वॉटसन ने चुने टॉप 5 T20 बल्लेबाज, लिस्ट में 1 भारतीय खिलाड़ी शामिल

Updated: Wed, Nov 24 2021 13:45 IST
Shane Watson

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन ने अपने टॉप 5 टी-20 खिलाड़ी का चुनाव किया है। शेन वॉटसन ने इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। शेन वॉटसन की लिस्ट में 2 वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। वहीं टीम इंडिया का 1 खिलाड़ी वॉटसन की लिस्ट में है।

शेन वॉटसन ने नंबर 1 पर वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल को रखा है। वॉटसन ने क्रिस गेल की तारीफ करते हुए कहा, 'इस दिग्गज ने टी-20 क्रिकेट में जो किया है उसकी कल्पना करना ही मुश्किल है। 13000 से ज्यादा टी-20 रन 22 से ज्यादा शतक लगभग 1000 छक्के अद्भुत।'

शेन वॉटसन ने नंबर 2 पर एबी डी विलियर्स को रखा है। शेन वॉटसन ने कहा, 'वो अलटिमेट बल्लेबाज हैं। वो गेंद को जहां चाहे वहां मार सकते हैं। टी-20 में ही नहीं क्रिकेट के हर फॉर्मेट में एबी डी विलियर्स महान हैं।'

शेन वॉटसन ने नंबर 3 पर विराट कोहली को रखा है। शेन वॉटसन ने कहा, 'विराट अलटिमेट फिनिशर हैं। वो कहीं पर भी बल्लेबाजी करें किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी करें वह हमेशा से ही अच्छा करते आए हैं। वो जब चाहें गेंद को मार सकते हैं।'

शेन वॉटसन ने नंबर 4 पर आंद्रे रसेल को रखा है। शेन वॉटसन ने कहा, 'रसेल टी-20 के महान ऑलराउंडर हैं। टी-20 में उन्होंने 170 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन किए हैं। वो पारी के अंत में आकर नामुमकिन को मुमकिन कर देते हैं।'

शेन वॉटसन ने नंबर 5 पर डेविड वॉर्नर को रखा है। शेन वॉटसन ने कहा, 'वॉर्नर की तेज और स्पिन गेंदबाजों को खेलने की क्षमता उन्हें अलग बनाती है। टी-20 क्रिकेट में उनकी औसत और स्ट्राइक रेट कमाल की है।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें