शेन वॉटसन ने चुने टॉप-5 T20I खिलाड़ी, भारत के एक स्टार खिलाड़ी को किया शामिल

Updated: Wed, Aug 24 2022 12:08 IST
Image Source: Google

Shane Watson Top 5 T20I Players: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने मौजूदा समय के टॉप-5 टी-20 खिलाड़ियों को चुना है। वॉटसन ने कहा अगर उन्हें वर्ल्ड टी-20 इलेवन चुनने को बोला जाए तो इन यह उनके टॉप-5 खिलाड़ी होंगे। 

वॉटसन ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को अपनी टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में चुना है। ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के अलावा भारत के विस्फोटक मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वॉटसन की लिस्ट में शामिल हैं। 

आईसीसी रिव्यू पर बातचीत के दौरान वॉटसन ने कहा, " सबसे पहले मैं बाबर आजम को चुनुंगा। वह दुनिया के नंबर 1 टी-20 बल्लेबाज हैं औऱ उन्हें पता है कि कैसे हावी होना है। आजम बिना को खतरा उठाए दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों के खिलाफ तेजी से रन बनाते हैं। वह आगामी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

वॉटसन ने कहा "मेरे दूसरे खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव होंगे। वह बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं।”  

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और अफगानिस्तान सुपर 12 राउंड में ग्रुप ए का हिस्सा हैं। इस ग्रुप में दो और टीम क्वालीफायर खेलकर पहुंचेगी। वहीं ग्रुप 2 में भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश हैं और दो टीम क्वालीफायर से अपनी जगह बनाएंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें