गेंदबाजों का धागा खोल दिया, शार्दुल ठाकुर के तूफानी पचास पर आया फैंस का मजेदार Twitter रिएक्शन
आईपीएल 2023 के 9वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से कोलकाता की टीम शुरूआती झटकों से उबरी। शार्दुल ने क्रीज पर आते ही गेम बदल दिया। वो इस तरह की बल्लेबाजी करेंगे इसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। उनकी इस शानदार पारी की वजह से कोलकाता 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। एक समय कोलकाता 89 रन के स्कोर पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रहा था।
ठाकुर ने आरसीबी ने खिलाफ 29 गेंद में 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से 68 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। यह आईपीएल में उनका पहला अर्धतक है और वो इस मैच में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आये थे। इसके अलावा उन्होंने रिंकू सिंह (46 रन 33 गेंद में) के साथ छठे विकेट के लिए तेजी से 103(47) रन की साझेदारी करते हुए कोलकाता की पारी को पटरी पर लेकर आये। शार्दुल की इस शानदार पारी के बाद ट्विटर पर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही है। ट्विटर पर आयी प्रतिक्रियाओं में से कुछ यहाँ दी गयी है-
Lord Shardul Thakur entering dressing room after playing 68(29) at Eden Gardens..#KKRvRCB #IPL2023 #RCBvsKKR pic.twitter.com/xbvWu8LtoP
— Ashutosh Srivastava
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतने के बाद कहा था कि, "हम गेंदबाजी करेंगे। (टॉस के समय हुई कन्फ्यूजन पर) वहाँ के एक्सेंट के साथ थोड़ी गलतफहमी। कल रात ओस पड़ी थी। उम्मीद है कि दूसरी पारी में यह स्किड होगा। अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है। आज बिल्कुल नया गेम है। वास्तव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। रीस टॉपली के घायल होने के साथ एक बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा। उनकी जगह डेविड विली ने प्लेइंग इलेवन में जगह बनाई।
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा ने टॉस के समय कहा, "ओस की वजह से गेंदबाजी करना चाह रहा था। अनुकुल रॉय की जगह सुयश शर्मा आये है।"
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
बैंगलोर के सब्सीट्यूट खिलाड़ी: फिन एलन, सोनू यादव, महिपाल लोमरोर, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत।
कोलकाता के सब्सीट्यूट खिलाड़ी: सुयश शर्मा, अनुकुल रॉय, वैभव अरोड़ा, एन जगदीसन, डेविड विसे।