चोटिल शार्दुल ठाकुर पूरे 7 हफ्ते के लिए क्रिकेट के मैदान से दूर हुए, उनकी चोट को लेकर आई बुरी खबर
23 अक्टूबर। क्रिकेट फैन्स के लिए बुरी खबर है। युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर लगभग 7 हफ्ते के लिए क्रिकेट के मैदान पर दूर हो गए हैं। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू के दौरान गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गए थे जिसके बाद वो टीम से बाहर हो गए।
आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में डेब्यू करने वाले ठाकुर सिर्फ 10 गेंद ही फेंक सके और फिर ग्रोइन की समस्या के कारण मैदान से बाहर चले गए।
अब खबर है कि शार्दुल ठाकुर को 7 हफ्ते के लिए एनसीए की रिहैबिलिटेशन सेंटर भेज दिया गया है। ऐसे में शार्दुर ठाकुर का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा अब चयनकर्ता शार्दुल ठाकुर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए उनके नाम की चर्चा नहीं कर पाएंगे।
ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
21 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज शुरू होने वाली है वहीं टेस्ट सीरीज का आगाज 6 दिसंबर से होगा। इसके साथ - साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज 12 जनवरी से शुरू होना है।