'हम माही भाई को मिस करते हैं', थाला को याद करके शार्दुल ने पत्रकार को दिया जवाब
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रांची में खेला जाएगा। रांची, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का गृहनगर है। यहां पहुंचकर भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने खुलासा करते हुए बताया है कि आज भी पूरी टीम कैप्टन धोनी को खूब याद करती है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि टीम का हर सदस्य धोनी को मिस करता है।
रांची में एक पत्रकार ने धोनी के नाम से सवाल की शुरुआत करते हुए भारतीय गेंदबाज़ों की कंसिस्टेंसी पर खिलाड़ी से अपना प्रश्न किया। पत्रकार का सवाल सुनकर शार्दुल ने बेबाक अंदाज में बताया कि हर कोई धोनी को आज भी याद करता है। वह बोले, 'जी, मिस तो उन्हें(एमएस धोनी) सारे करते हैं, क्योंकि उनका अनुभव मेटर करता है। उन्होंने वनडे में 300 से ज्यादा मैच खेले हैं, टी-20 भी काफी खेला है और 90 से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। इतना एक्सपीरियंस प्लेयर आज की तारीख में मिलना मुश्किल है।'
शार्दुल ने आगे कहा, 'हमारे लीजेंड्स रिटायर हो गए, फिर हमारी पीढ़ी उन्हीं(माही) के साथ खेली। हम तो उन्हें बिल्कुल मिस करते हैं।' इसके बाद शार्दुल ने गेंदबाज़ों की कंसिस्टेंसी पर भी पत्रकार को जवाब दिया। उन्होंने कहा कि भारत में जो बाहर के गेंदबाज़ खेलने आ रहे हैं उन्हें भी मार पड़ रही है। वह बोले, अगर आप हमारे गेंदबाज़ों की निंदा करते हो तो आपको साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ों की भी निंदा करनी चाहिए क्योंकि मार उन्हें भी पड़ रही है। सीरीज(टी-20) तो हमने जीती है। मेरा मानना है कि किसी की भी कंसिस्टेंसी पर सवाल करने से पहले हमे देखना चाहिए कि पिच और कंडिशन कैसी है।
Also Read: Live Cricket Scorecard
बता दें कि शार्दुल ठाकुर बीते समय में शानदार फॉर्म में दिखे हैं। हाल ही में शार्दुल ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ बॉल और बैट दोनों से ही शानदार क्रिकेट खेला था। वनडे सीरीज के पहले मैच में भी शार्दुल ने 8 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे, वहीं बैटिंग करते हुए उनके बल्ले से 31 गेंदों पर 33 रन निकले थे।