IPL 2025: क्या खुलने वाली है Shardul Thakur की किस्मत? मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड होने के बाद अब इस टीम में हो सकती है एंट्री

Updated: Sun, Mar 16 2025 16:57 IST
Shardul Thakur

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का आगाज शनिवार, 22 मार्च से होने वाला है जिसके लिए अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। आपको बता दें कि इसी बीच टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) से जुड़ी एक अच्छी खबर के संकेत मिल रहे हैं। दरअसल, मेगा ऑक्शन में शार्दुल 2 करोड़ के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रह गए थे, लेकिन अब उनकी किस्मत पलटी मार सकती है और वो IPL के आगामी सीजन के लिए एक बड़ी टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

जी हां, ऐसा हो सकता है। दरअसल, शार्दुल ठाकुर आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के कैंप में प्रैक्टिस करते दिखे हैं। इतना ही नहीं, वो LSG के नए कैप्टन ऋषभ पंत के साथ भी होली का त्यौहार भी मनाते नज़र आए। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर उनके कई सारे फोटो वायरल हो रहे हैं जिसमें वो LSG कैंप में दिखे और उनकी जर्सी पहने बॉलिंग प्रैक्टिस करते नज़र आ रहे हैं।

ये भी जान लीजिए कि लखनऊ सुपर जायंट्स के कई गेंदबाज़ अब तक आईपीएल के लिए पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। इस लिस्ट में मयंक यादव, आवेश खान और मोहसिन खान जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में ये साफ है कि अगर वो टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले अपनी फिटसेन हासिल करके कैंप का हिस्सा नहीं बनते तो ऐसे में शार्दुल की LSG की टीम में एंट्री हो सकती है।

ये भी पढ़ें: Aakash Chopra ने IPL 2025 के लिए चुनी LSG की प्लेइंग XI! ये 4 विदेशी खिलाड़ी टीम किए शामिल

आपको बता दें कि टीम इंडिया का ये हरफनमौला खिलाड़ी आईपीएल टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स जैसी टीमों का हिस्सा रह चुका है। उन्होंने अपने IPL करियर में अब तक 95 मैच खेले हैं जिसके दौरान उन्होंने 94 विकेट चटकाए हैं। खास बात ये है कि वो बैटिंग करके भी टीम के लिए योगदान कर सकते हैं। यही वजह है अगर लखनऊ सुपर जायंट्स का कोई बॉलर चोटिल होता है तो वो शार्दुल को रिप्लेसमेंट के तौर पर अपने स्क्वाड का हिस्सा बना सकते है।

IPL 2025 के लिए ऐसा है LSG का पूरा स्क्वाड

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मिचेल मार्श, हिम्मद सिंह,  एडेन मार्कराम, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, डेविड मिलर, आयुष बडोनी, प्रिंस यादव, राजवर्धन हंगरगेकर, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, युवराज चौधरी, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), आकाश दीप, आवेश खान, मोहसिन खान, मयंक यादव, आकाश सिंह, दिगवेश सिंह, एम सिद्धार्थ, शमर जोसेफ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें