VIDEO : 'रवि भाई, शार्दुल को देखो', ठाकुर ने की ऐसी हरकत; पंत और शास्त्री रह गए हैरान

Updated: Tue, Jun 15 2021 12:53 IST
Image Source: Google

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का इंतज़ार पूरी दुनिया कर रही है। एकतरफ कीवी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए हैं। वहीं, भारतीय टीम भी इंट्रास्क्वाड मैच में जमकर पसीना बहा रही है लेकिन टीम इंडिया के लिए खुशखबरी ये है कि बल्लेबाज इस प्रैक्टिस मैच में अपना दमखम दिखा रहे हैं।

हालांकि, इस इंट्रास्कवॉड मैच के तीसरे दिन एक मज़ेदार घटना भी देखने को मिली जब सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस करने के बाद ड्रेसिंग रूम में जा रहे थे लेकिन शार्दुल ठाकुर मैच खत्म होने के बाद अकेले ही नेट्स की तरफ चल दिए। इस घटना को देखकर ऋषभ पंत और कोच रवि शास्त्री भी हैरान रह गए और हंसते हुए नजर आए।

बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो के अंत में ऋषभ पंत अपने कोच रवि शास्त्री को आवाज़ लगाते हैं और कहते हैं रवि भाई, वो देखो शार्दुल, तभी शास्त्री भी इस खिलाड़ी को नेट्स की तरफ जाते देख हैरान हो जाते हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे पसंद भी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इस इंट्रास्कवॉड मैच में भारतीय बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज चमके हैं। सिराज ने शानदार लय में गेंदबाज़ी करते हुए 2 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में ये भी खबरें आ रही हैं कि टीम मैनेजमेंट सिराज को कीवी टीम के खिलाफ महामुकाबले में मैदान पर उतार सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें