Shardul Thakur का Essex से करार, काउंटी क्रिकेट में आजमाएंगे हाथ

Updated: Tue, Feb 18 2025 18:47 IST
Image Source: Google

मुंबई को रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले शार्दुल ठाकुर अब इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं। उन्होंने Essex से करार किया है और इस समर इंग्लिश कंडीशंस में खेलते नजर आएंगे।

काउंटी क्रिकेट का सपना हुआ पूरा
शार्दुल ने कहा, "मैं Essex से जुड़ने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मेरे लिए यह नए चैलेंज और अपने टैलेंट को दिखाने का बेहतरीन मौका है। काउंटी क्रिकेट खेलने की हमेशा से मेरी ख्वाहिश थी और अब Eagles (Essex) का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं।"

Mumbai से Essex तक का सफर
शार्दुल इस रणजी सीजन शानदार फॉर्म में थे। उन्होंने 400+ रन बनाने के साथ 34 विकेट (औसत 21.67) झटके और मुंबई को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।

Essex के क्रिकेट डायरेक्टर क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, "हम शार्दुल को साइन करके बेहद खुश हैं। हमें एक बेहतरीन तेज गेंदबाज चाहिए था, जो बल्लेबाजी भी कर सके। शार्दुल हमारी जरूरतों पर खरे उतरते हैं और हम उन्हें टीम में देखकर उत्साहित हैं।"

Essex के लिए नया हथियार
शार्दुल Simon Harmer के साथ Essex के तेज गेंदबाजी अटैक को मजबूत करेंगे। Essex की टीम 2019 के बाद पहली बार काउंटी चैंपियनशिप जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी और पहले मुकाबले में उनका सामना डिफेंडिंग चैंपियन Surrey से होगा।

भारतीय खिलाड़ियों का Essex से नाता
शार्दुल से पहले उमेश यादव, एम विजय और गौतम गंभीर भी Essex के लिए काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि शार्दुल इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में खुद को कैसे साबित करते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें