61 बॉल 21 रन और 6 विकेट... IPL 2024 से पहले शार्दुल ठाकुर ने मचा ही दिया धमाल

Updated: Fri, Feb 16 2024 13:13 IST
Shardul Thakur

Shardul Thakur 6 Wicket Haul Against Assam: आगामी आईपीएल 2024 (IPL 2024) बेहद करीब है और इस बड़े टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भी अपनी फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिये हैं। आईपीएल से पहले शार्दुल ठाकुर घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेल रहे हैं जिसके 121वें मुकाबले में उन्होंने असम के बैटिंग लाइनअप को अपनी घातक गेंदबाज़ के दम पर तहस नहस करके रख दिया।

21 रन देकर झटके 6 विकेट

मुंबई और असम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में शार्दुल ने अपनी घातक गेंदबाज़ी से कहर ढा दिया और असम के खिलाफ महज 10.1 ओवर करके 6 विकेट झटक डाले। इस दौरान आलम ये रहा कि विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ एक-एक रन के लिए तहस गए और शार्दुल की 61 गेंदों पर सिर्फ 21 रन ही बना सके। खास बात ये है कि असम के टॉप पांच बल्लेबाज़ों में से तीन का शिकार भी शार्दुल ने ही किया और असम की पूरी टीम 32.1 ओवर में महज 84 रन बनाकर सिमट गई। यही वजह है अब एक बार फिर शार्दुल चर्चाओं में आ चुके हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे आईपीएल

आपको बता दें कि शार्दुल के दमदार प्रदर्शन को देखकर सीएसके के फैंस काफी खुश हैं ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल 2024 में इस बार शार्दुल पीली जर्सी में नजर आने वाले हैं। जी हां, दो साल बाद शार्दुल की घर वापसी हुई है और उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने पूरे 4 करोड़ रुपये में खरीदा है। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वो आगामी सीजन में बॉलिंग और बैटिंग दोनों से ही धमाल मचा दें।

लंबे समय में नहीं मिली है टीम इंडिया में जगह

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर लंबे समय से इंडियन टीम का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट और ओडीआई पिछले साल यानी साल 2023 में खेला था। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2022 में शार्दुल को आखिरी बार टी20 टीम में जगह मिली थी। आगामी समय में सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है ऐसे में अगर शार्दुल आईपीएल में करिश्माई प्रदर्शन कर देते हैं तो उनको वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल किया जा सकता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें