फ्लाइट के बावजूद शार्दुल ठाकुर ने कार से तय किया 700 KM का सफर, जानें कारण
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने मैच खेलने के लिए कुछ अलग ही कारनामा कर दिया है।
खबरों की माने तो भारत के इस तेज गेंदबाज ने मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए करीब 700 किलोमीटर की लंबी यात्रा की। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इस बार यह यात्रा इन्होंने हवाई जहाज से नहीं बल्कि कार के जरिए की है।
शार्दुल ठाकुर को राजस्थान के खिलाफ जयपुर में विजय हजारे के मैच में भाग लेना था और इस कारण वो अहमदाबाद से जयपुर के लिए कार से ही निकलें ताकि वो अपनी टीम के साथ बायो बबल में रह सके। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शनिवार, 27 फरवरी को केएल सैनी मैदान पर खेला जाएगा।
कोरोना की सुरक्षा के कारण पूरे देश भर में कई जगह आने और जाने में पाबंदिया है। ठाकुर हवाई जहाज से 80 मिनट से कम में पहुंच सकते थे लेकिन उन्होंने कार से सफर करना मुनासीब समझा और करीब 10 घंटे में अपनी टीम के साथ जुड़े।
मुंबई क्रिकेट एसोशिएसन के सेक्रेटरी संजय नाइक ने कहा," हम लोग मजबूर है और इस हालत में फिलहाल कुछ नहीं कर सकते."
आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर ठाकुर हवाई यात्रा करते तो उन्हें तीन दिन तक क्वांरनटाइन में रहना पड़ता लेकिन अब वो अपनी टीम के साथ मैच खेल सकते हैं।