भारतीय टीम ने हांगकांग के खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम में ऐसा कर जीत लिया पूरे क्रिकेट वर्ल्ड का दिल

Updated: Wed, Sep 19 2018 17:19 IST
Twitter

19 सितंबर। हांगकांग के खिलाफ भारत को 23 रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत की टीम भले ही मैच जीतने में सफल रही लेकिन जो अंदाज हांगकांग की टीम ने दिखाया उससे हर किसी का दिल जीत लिया।  स्कोरकार्ड

आपको बता दें कि हर किसी ने हांगकांग के खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। निजाकत खान (92) और कप्तान अंशुमन रथ (73) ने पहले विकेट के लिए 174 रन की शतकीय साझेदारी कर यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में करोड़ों क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया।  स्कोरकार्ड

लेकिन इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने भी कुछ ऐसा कर दिखाया जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है। मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी कम अनुभव वाले हांगकांग खिलाड़ियों से ड्रेसिंग रूम में एक दूसरे के साथ मिलते हुए दिखाई दिए। 

इतना ही नहीं भारतीय खिलाड़ी हांगकांग खिलाड़ियों को टिप्स देते हुए भी दिखाई दिए। टीम इंडिया के इस एक्ट ने पूरे क्रिकेट वर्ल्ड का दिल जीत लिया है।

देखिए..

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें