अफगानिस्तान-बांग्लादेश के पहले वनडे में बना गजब रिकॉर्ड, 147 साल में पहली बार हुआ ऐसा
Afghanistan vs Bangladesh ODI: अफगानिस्तान औऱ बांग्लादेश के बीच बुधवार ( 6 नवंबर) को शारजांह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में पहला वनडे मैच खेला गया। इस मुकाबले में इस स्टेडियम के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया। यह इस स्टेडियम में खेला गया 300वां इंटरनेशनल मुकाबला था। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम इंटरनेशनल क्रिकेट के 147 साल के इतिहास का पहला स्टेडियम है, जहां 300 या उससे ज्यादा मैच खेले गए हैं।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सिडनी क्रिकेट स्टेडियम, जहां 291 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। वहीं 287 मैच के साथ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड तीसरे नंबर पर हैं, जहां 1877 में पहला इंटरनेशनल मैच खेला गया था।
इस मुकाबले की बात करें तो अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 92 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है । अफगानिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 235 रन बनाए थे। जिसमें मोहम्मद नबी ने 79 गेंदों में 84 रन और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 92 गेंदों में 52 रन की पारी खेली थी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 34.3 ओवर में 143 रनों पर ऑलआउट हो गई। अफगानिस्तान के लिए इस मैच में अल्लाह गजनफर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 26 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। गजनफर को इस रिकॉर्ड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।