शरजाह टेस्ट : जीत के मुहाने पर वेस्टइंडीज

Updated: Thu, Nov 03 2016 01:32 IST
Image for शरजाह टेस्ट : वेस्टइंडीज जीत के मुहाने पर ()

शरजाह, 3 नवंबर (CRICKETNMORE)। वेस्टइंडीज ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बुधवार को चौथी पारी में मिले 153 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं। IN PICS: ललित मोदी की बेटी की खूबसूरती देखकर दिवाने हो जाएगें आप

कैरेबियाई टीम को जीत के लिए अभी 39 रनों की और दरकार है।

हालांकि इस जीत के बावजूद कैरेबियाई टीम श्रृंखला के परिणाम में कोई परिवर्तन नहीं कर सकेगी। पाकिस्तान पहले ही तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुका है।

लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं कर सका और 100 रन के भीतर उसके पांच विकेट गिर चुके थे। 22.4 ओवरों में 67 रनों पर पांचवां विकेट गंवाने के बाद कैरेबियाई टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा था।

लेकिन इसके बाद शुरू से क्रीज पर डटे हुए क्रेग ब्राथवेट (नाबाद 44) को शेन डाउरिच (नाबाद 36) का साथ मिला। दोनों ने सातवें विकेट के लिए 47 रनों की नाबाद साझेदारी कर ली है।

इससे पहले, चार विकेट पर 87 रन से आगे खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम को अजहर अली (91) और सरफराज अहमद (42) ने संभालकर आगे बढ़ाना शुरू किया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 86 रन जोड़े। PHOTOS: युवराज सिंह की वाइफ बेहद बिंदास है, अदाएं दिल को धड़का देगी

सरफराज के रूप में देवेंद्र बीशू ने दिन का पहला विकेट चटकाया। सरफराज के जाने के बाद अजहर ने मोहम्मद नवाज (19) के साथ भी 41 रनों की साझेदारी की। हालांकि इसके बाद पाकिस्तानी टीम ज्यादा देर नहीं टिक सकी।

अजहर भी शतक पूरा किए बगैर 189 के कुल स्कोर पर बीशू का शिकार हुए।

वेस्टइंडीज के लिए कप्तान जेसन होल्डर ने पांच और बीशू ने तीन विकेट चटकाए और पाकिस्तान की दूसरी पारी 208 रनों पर समेट दी।

पहली पारी के आधार पर 56 रनों की बढ़त लेने वाली कैरेबियाई टीम को इसके बाद चौथी पारी में जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य मिला।

पाकिस्तान ने पहली पारी में समी असलम (74), यूनिस खान (51), मिस्बाह उल हक (53) और सरफराज (51) की बदौलत 281 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने ब्राथवेट (नाबाद 142), रॉस्टन चेस (50) और डाउरिच (47) की बदौलत 337 रन बनाए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें