बड़ा खुलासा: फिक्सिंग के लिए शरजील खान को मिले इतने लाख रूपए

Updated: Sat, Feb 11 2017 17:36 IST
बड़ा खुलासा: फिक्सिंग के लिए शरजील खान को मिले इतने लाख रूपए ()

11 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान क्रिकेटर शरजील खान और खालिद लतीफ द्वार स्पॉट फिक्सिंग के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। पाकिस्तानी चैनल दुनिया न्यूज की खबर के अनुसार सट्टेबाज ने सलामी बल्लेबाज शरजील खाल को दो गेंद रोकने के लिए 20 लाख रूपए दिए थे। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सेक्युरिटी इंचार्ज ने टीम होटल में शरजील को इस सट्टेबाज के साथ रंगेहाथों पकड़ा। अश्विन ने बनाया निराशाजनक रिकॉर्ड

इसके अलावा यह भी बाद सामनें ही आई है कि पाकिस्तान क्रिकेटर नसीर जमशेद ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाज खालिद लतीफ की मुलाकात सट्टेबाज से कराई। यूसुफ नाम के इस सट्टेबाज से फोन पर बात के बाद शरजील और लतीफ ने उससे 8 फरवरी को मुलाकात भी की। फिक्सिंग के मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की एंटी करप्शन यूनिट ने पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों मोहम्मद इरफान, जुल्फीकार बाबर और शाहजेब हसन से पूछताछ भी की है। अंपायर से हुई बड़ी गलती, मुश्फिकुर रहीम के ऱन आउट होते हुए भी दिया नॉट आउट: VIDEO

शरजील और लतीफ के साथ ही इरफान पीएसएल की मौजूदा चैंपियन इस्लामाबाद युनाइटेड के लिए खेलते हैं जबकि बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जुल्फीकार क्वेटा ग्लेडिएटर्स और शाहजेब कराची किंग के लिए खेलते हैं। पीएसएल में फिक्सिंग की खबरें शुक्रवार को सामने आई थीं। पीसीबी ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि उसने शरजील और लतीफ को निलंबित कर दिया है और दोनों खिलाड़ियों को वापस घर लौटने को कहा है। हाशिम अमला ने वनडे में रचा वर्ल्ड रिकॉर्ड, कोहली समेत एबी डिविलियर्स को छोड़ा पीछे

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें