पाकिस्तान ने बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड, इस बल्लेबाज ने खेली धुआंधार पारी

Updated: Fri, Aug 19 2016 00:07 IST

19 अगस्त, डबलिन (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज शारजील खान के शानदार शतक की बदौलत पाकिस्तान ने पहले वन डे मैच में आयरलैंड को 255 रन से हराकर इतिहास रच दिया। वन डे क्रिकेट के इतिहास में यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ ही उसने दो मैचों की सीरीज में  1-0 की बढ़त बना ली है। देखें तस्वीरें: रक्षाबंधन के दिन अपने बहनों से दूर हैं टीम इंडिया के ये सितारे

पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे शारजील ने 86 गेंदों में 16 चौकों और 9 छक्कों की मदद से बेहतरीन 152 रन की पारी खेली, जो वन डे क्रिकेट में किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।जिसकी बदौलत पाकिस्तान की टीम 47 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाने में सफल रही। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम 23.4 ओवर में सिर्फ 82 रन पर ही सिमट गई। कोहली एंड कंपनी को इस महान तेज गेंदबाज ने दी धमकी, टेस्ट रैंकिंग भारत से छिन ली जाएगी..

पाकिस्तान के लिए इमाद वसीम ने सिर्फ 14 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके अलावा पाकिस्तान टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज उमर गुल ने तीन औऱ मोहम्मद अमीर और मोहम्मद नवाज ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला। पीवी सिंधू को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने किया बेहतरीन ट्वीट, भारतीय फैंस जरूर पढ़ें

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम के लिए शारजील के अलावा मोहम्मद नवाज ने 57 औऱ शोएब मलिक ने नाबाद 53 रन की पारी खेलकर विशाल स्कोर खड़ा किया।
आयरलैंड के लिए बैरी मैकार्थी सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने अपने 10 ओवरों में 62 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें