शास्त्री और फ्लेचर मिलकर टीम को मजबूती देंगे- राहुल द्रविड़

Updated: Sat, Jan 31 2015 04:09 IST

नई दिल्ली, 23 अगस्त (हि.स.) । पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड का मानना है कि पूर्व कप्तान रवि शास्त्री और कोच डंकन फ्लेचर मिलकर टीम को मजबूती देंगे। पूर्व टेस्ट बल्लेबाज ने कहा कि मुझे लगता है कि डंकन फ्लेचर बढ़िया कोच हैं और उनकी जानकारी बहुत अच्छी है। भारतीय टीम उनका सम्मान करती है और उनसे सलाह लेती है। धोनी और फ्लेचर के बीच भी संबंध अच्छे हैं। मुझे यकीन है कि शास्त्री और फ्लेचर मिलकर अच्छा काम कर सकेंगे।

पूर्व कप्तान रवि शास्त्री के निदेशक (क्रिकेट) बनाए जाने को लेकर द्रविड ने कहा कि बदलाव किए जाने से कोई समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव होते हैं तो इससे किसी को कोई समस्या नहीं होती है क्योंकि यह खेल का हिस्सा होता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें