शास्त्री का मानना है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज भारत के लिए कठिन होगी

Updated: Fri, Sep 25 2015 09:06 IST

बेंगलुरू, 25 सितम्बर| भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक रवि शास्त्री का कहना है कि साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली आगामी सीरीज काफी कठिन होगी। भारत और साउथ अफ्रीका को अगले अगले महीने से तीन टी-20, पांच एकदिवसीय और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है।

शास्त्री ने शुक्रवार को यहां कहा, "आपको इस बात का सम्मान करना होगा कि साउथ अफ्रीका वर्ल्ड की नम्बर-1 टीम है। आप जानते हैं कि आपका सामना किस टीम से होना है। यह टीम विदेशी हालात में अच्छा खेलती है। यह टीम दुनिया के हर कोने में जाकर खेली है। हम इन सब बातों का सम्मान करते हैं लेकिन हम पीछे नहीं हटने वाले।"

शास्त्री अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम निदेशक बने रहेंगे। शास्त्री ने कहा कि वह युवा टीम को सम्भालने की जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं। एकदिवसीय टीम की कप्तानी अभी महेंद्र सिंह धौनी के पास है जबकि विराट कोहली टेस्ट टीम के कप्तान हैं।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान शास्त्री ने कहा, "मेरे लिए हर सीरीज अहम है। मैंने बीते 30 साल से हर काम को गम्भीरता से लिया है। आपको एक बार में एक ही सीरीज के बारे मे सोचना चाहिए। दुनिया में कोई भी सीरीज छोटी नहीं होती। टीमें बदलती रहती हैं लेकिन हमारे काम करने का तरीका नहीं बदलना चाहिए। इस लिहाज से कुछ नहीं बदलता।"

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम की रणनीति और संयोजन को लेकर शास्त्री ने कहा कि हालात पर हर बात निर्भर करेगी।

बकौल शास्त्री, "रणनीति कभी भी स्थाई नहीं होती। आपको हालात का सम्मान करना चाहिए। विपक्षी टीम के बारे में जानना जरूरी है। इस आधार पर ही हम अपनी रणनीति और संयोजन निर्धारित कर सकते हैं।"

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 29 सितम्बर को दिल्ली में टी-20 अभ्यास मैच खेलना है। इसके बाद दो अक्टूबर को धर्मशाला में पहला टी-20 मैच होगा।

दूसरा टी-20 मैच कटक में पांच अक्टूबर और तीसरा कोलकाता में आठ अक्टूबर को होगा। इसके बाद एकदिवसीय सीरीज खेली जाएगी, जिसके मैच 11 अक्टूबर को कानपुर, 14 अक्टूबर को इंदौर, 18 अक्टूबर को राजकोट, 22 अक्टूबर को चेन्नई और फिर 25 अक्टूबर को मुम्बई में होंगे।

टेस्ट सीरीज का आरम्भ 5 नवम्बर को मोहाली में होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 14-18 नवम्बर तक बेंगलुरू, तीसरा टेस्ट 25 से 29 नवम्बर तक नागपुर और चौथा टेस्ट तीन से सात दिसम्बर तक दिल्ली में खेला जाएगा।

 (आईएएनएस)

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें