तीसरे वनडे में भी दिखा धोनी का सुपरमैन वाला अंदाज, बड़े अजीब- ढ़ंग से किया शॉन मार्श को स्टंप

Updated: Fri, Jan 18 2019 10:27 IST

18 जनवरी। तीसरे वनडे में धोनी की विकेटकीपिंग का एक और जलवा दिखा जब ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श को धोनी ने बेहद ही असाधारण ढ़ंग से स्टंप आउट किया। स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 24वें ओवर की पहली गेंद पर शॉन मार्श स्पिनर युजवेंद चहल की चाल में फंस गए और गेंद खेलने के क्रम में लड़खड़ा गए। जिसके बाद विकेट के पीछे सुपरमैन धोनी ने अपना जलवा दिखाया और शॉन मार्श को स्टंप आउट कर पवेलियन भेज दिया।

धोनी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह वनडे में 17वां स्टंप आउट करने का रिकॉर्ड है। आपको बता दें कि इस गेंद की अगली ही गेंद पर चहल ने उस्मान ख्वाजा को भी आउट कर ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें